लखनऊ की जनता को मिले दो नए हरित शवदाहगृह।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने भैसाकुंड स्थित बैकुंठधाम पर अन्त्येष्टि हेतु नगर निगम द्वारा लगाए गए दो नए हरित शवदाहगृह का सदन के समक्ष लोकर्पण किया।
महापौर ने बताया कि इसकी खासियत यह है कि इसमें चिमनी द्वारा धुआं साफ होकर ही ऊपर जाएगा। इससे वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगेगी साथ ही लकड़ी की कम खपत होने से पेड़ों को भी सुरक्षा मिलेगी, 9 या 11 मन लकड़ी की जगह मात्र 5 से 6 मन लकड़ी की ही खपत होगी।
समय की भी बचत होगी, इसमें 3 घण्टे में ही अन्त्येष्टि संस्कार हो सकेगा और राख नीचे एकत्रित हो जायेगी, जिसके लिए अगले दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *