गोसाईगंज कोतवाली का निरीक्षण करते एसएसपी दीपक कुमार

 गोसाईगंज-अयोध्या।एसएसपी/डीआईजी दीपककुमार ने शुक्रवार को गोसाईगंज कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रखरखाव व साफ़ सफाई को देखा और पंचायत चुनाव के मद्देनजर ऐहतियाती कार्यवाही व माल मुकदमा निस्तारण में तेजी लाने की हिदायत दी।वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी/डीआईजी को कोतवाली पुलिस ने सलामी दी।तत्पश्चात एसएसपी/डीआईजी ने कोतवाली परिसर के साथ बैरक,हवालात,मालखाना,मेस,कार्यालय व कम्प्यूटर कक्ष का घूमकर जायजा लिया।शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की सफाई व रख रखाव को देखा तथा समय समय पर शस्त्रों को साफ़ करने के साथ उनको व्यवस्थित रखने की हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली के अभिलेख नम्बर8रजिस्टर,हिस्ट्रीसीटर रजिस्टर,टापटेन हिस्ट्रीसीटर रजिस्टर,हिस्ट्रीसीटर निगरानी रजिस्टर,गुंडा रजिस्टर,बीट सूचना रजिस्टर,एक्टिव लिस्ट,ग्राम सुरक्षा निगरानी समिति,चैकीदार रजिस्टर आदि का सिलसिलेवार अवलोकन किया और सभी रजिस्टरो में सूचनाओं को अपडेट करने की हिदायत दी।
एसएसपी/डीआईजी ने कोतवाली की लम्बित विवेचना,लम्बित शिकायती पत्रों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में कार्यवाही की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहाकि आसन्न पंचायत चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना पुलिस महकमे की प्राथमिकता है।असमाजिक तत्व अशांति ना फैलाने पाए,इसको लेकर ऐहतियाती कार्यवाही में तेजी लाये।कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए ग्राम निगरानी समितियों व चैकीदारो को सक्रिय रखा जाय।वंही मालखाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनाश्यक रूप से पड़े माल का अतिशीघ्र निस्तारण करा ने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी, एसएचओ विनोद बाबू मिश्र,एसएसआई भीमसेन यादव,एसआई सुनील सिंह यादव, रणजीत यादव,दिवाकर यादव,रामबिलास, सिपाही मनोज यादव, अंकित पांडे,ब्रह्मानंद सिंह,बिजय यादव,मनीष कुमार,मोहित कुमार,उमेश यादव,सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *