बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी में स्टाफ नर्स के 4102 पदों के लिए करें आवेदन

बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने स्टाफ नर्स के 4102 पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर काम करने इच्छुक और योग्य कैंडिडेट 20 जनवरी को या उससे पहले Statehealthsocietybihar.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 4102

पदसंख्या
अनरिजर्व1041
अनरिजर्व (फीमेल)576
ईडब्ल्यूएस290
ईडब्ल्यूएस (फीमेल)118
एमबीसी474
एमबीसी (फीमेल)274
एससी426
एससी (फीमेल)239
बीसी331
बीसी (फीमेल)156
एसटी53
एसटी (फीमेल)01
डब्ल्यूबीसी123

योग्यता

  • भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से GNM (जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी) पाठ्यक्रम और कैडिडेट नर्सिंग परिषद के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • बीएससी भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से नर्सिंग और कैडिडेट को नर्सिंग काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • बेसिक B.Sc. भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से नर्सिंग और कैडिडेट को नर्सिंग काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

नोट-

  • कैंडिडेट्स को बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद/भारतीय नर्सिंग परिषद/किसी भी राज्य नर्सिंग परिषद से स्थायी रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • सिलेक्टेड कैंडिडेट को बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद (बीएनआरसी), पटना से स्थायी रजिस्टर्ड प्रदान करना चाहिए।

उम्र सीमा

अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस37 साल
अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस (महिला)40 साल
बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला)40 साल
एससी / एसटी (पुरुष और महिला)42 साल
दिव्यांग10 साल की छूट
Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *