लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह लड़ेंगे स्थानीय एमएलसी चुनाव ।

Aligarh News: लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह अलीगढ़- हाथरस स्थानीय एमएलसी का चुनाव लड़ेंगे. स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है, 2 दिन बीत गए हैं, पर एक भी नामांकन पत्र न बिका है और न दाखिल हुआ है.

लोकदल से सुनील सिंह चौथी बार लड़ेंगे चुनाव… अलीगढ़-हाथरस की स्थानीय एमएलसी सीट पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह लगातार चौथी बार चुनाव लड़ेंगे. लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रभात खबर से कहा कि अलीगढ़- हाथरस सीट से स्थानीय एमएलसी का चुनाव लड़ेंगे. अगले सप्ताह नामांकन पत्र खरीदे कर नामांकन करेंगे. सुनील सिंह प्रधान, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. वर्तमान में सपा से जसवंत सिंह यादव अलीगढ़-हाथरस स्थानीय कोटे से एमएलसी हैं.

2 दिन में एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका… विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त पार्टियां स्थानीय एमएलसी चुनाव पर 7 फरवरी से सक्रिय हो सकती हैं. अधिसूचना के बाद 2 दिन में एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका और न दाखिल हुआ. चूंकि 11 फरवरी नामांकन की अंतिम तिथि है, अतः अब 7 फरवरी से नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे. प्रत्याशियों के नाम भी सामने आएंगे.

3540 वोटर चुनेंगे अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी… स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सदस्य के लिए अलीगढ़-हाथरस जिले के 3540 जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे, जिसमें अलीगढ़ की मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 9 नगर पंचायत अध्यक्ष, 70 नगर निगम पार्षद, 50 नगर पालिका सदस्य, 104 नगर पंचायत सदस्य, 45 जिला पंचायत सदस्य, 1156 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 867 ग्राम प्रधान, 7 विधायक, अलीगढ़ सांसद के साथ हाथरस जिले के 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 54 नगर पालिका सदस्य, 7 नगर पंचायत अध्यक्ष, 84 नगर पंचायत सदस्य, 24 जिला पंचायत सदस्य, 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 463 ग्राम प्रधान, 3 विधायक और हाथरस सांसद वोट डालेंगे.

स्थानीय एमएलसी चुनाव कार्यक्रम… अलीगढ़- हाथरस सीट के लिए अधिसूचना 4 फरवरी को जारी हो गई है.
-11 फरवरी नामांकन की अंतिम तिथि
-14 फरवरी नामांकन पत्रों की जांच
-16 फरवरी नाम वापसी
-3 मार्च सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान

  • 12 मार्च को होगी मतगणना
Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *