मुख्यमंत्री से मिली टीम कश्मीर फाइल्स व्यक्त किया आभार।

लखनऊ,यूपी

कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर कर अनकही त्रासदी और वेदना देश-दुनिया के सामने लाने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम आज शाम 4.00 बजे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगी। फिल्म के डायरेक्टर एवं राइटर विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, अभिनेता अनुपम खेर, फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ ही टीम के अन्य सदस्य भी लखनऊ पहुंच गए हैं। कश्मीर फाइल्स की टीम
“द कश्मीर फाइल्स को” उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री से मिलकर आभार व्यक्त करेगी।
अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है।
धारा 370 की समाप्ति वास्तव में कश्मीरी पंडितों पर हुई त्रासदी और उन गहरे घावों पर मरहम लगाने का निर्णय था और यह निर्णय किसलिये अनिवार्य था? फिल्म देखकर पता चलता है।

कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर लगातार कब्जा जमाए हुए. The Kashmir Files 11 मार्च को रिलीज हुई और जल्द ही 150 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर ने वाली है।
हालांकि विपक्षी दल लगातार The Kashmir Files का विरोध कर रहे हैं.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *