नई दिल्ली, वेब प्लेटफॉर्म पर कई तरह के प्रयोग हो रहे हैं। इस प्रयोग में अब शामिल हो गई है फिल्मों पर आधारित वेब सीरीज। ‘बाहुबली’ फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्म मानी जाती है। दो हिस्सों में बनी इस फिल्म का अब तीसरा हिस्सा बन रहा है, जिसका नाम होगा ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’। यह वेब शो होगा।
इस शो का अहम हिस्सा होंगे अभिनेता अनूप सोनी। लगभग आठ सालों तक ‘क्राइम पेट्रोल’ शो के होस्ट रहे अनूप अब अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहते हैं। यह वजह है कि उन्होंने वेब के मंच पर कदम रखा है। इस शो के बारे में बताते हुए वह कहते हैं, ‘यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आएगी, जो ‘बाहुबली’ फिल्म के दूसरे हिस्से की प्रीक्वल होगी। इसमें कहानी पचास साल पीछे जाएगी।
इस फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली के माता-पिता को भी दिखाया जाएगा। इस कहानी के किरदार युवा होंगे, जो फिल्म में बूढ़े हो चुके थे। यह सीरीज भी वही लोग बना रहे हैं, जिन्होंने बाहुबली फिल्म बनाई थी। मैंने पहले सीजन के लिए शूट कर लिया है। मेरा किरदार बहुत पॉजिटिव है। कम बोलता है, लेकिन बहुत ही सशक्त है। वह सही वक्त पर अपनी बात करता है।