बहराइच अगस्त। अधि.अभि. निर्माण खण्ड-1, लो.नि.वि. बहराइच द्वारा बताया गया कि खण्ड के एक अवर अभियन्ता द्वारा जानकारी दी गयी है कि उनका कोविड-19 टेस्ट पाॅज़िटिव प्राप्त हुआ है।

उक्त के दृष्टिगत कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग, परिसर पर अवस्थित निर्माण खण्ड-1/2 (प्र.प.), लोक निर्माण विभाग, बहराइच के कार्यालयों को 17 अगस्त 2020 से 48 घण्टे अर्थात 18 अगस्त 2020 तक पूर्ण रूप से बन्द रखने के आदेश पारित किये गये हैं। उक्त कार्यालयों को पूर्ण रूप से सेनेटाइज़ कराये जाने के उपरान्त 19 अगस्त 2020 को पूर्व की भाॅति खोला जायेगा।