लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) के आशियाना क्षेत्र के रजनीखंड में अभिषेक भारद्वाज (35) ने गुरुवार देर रात खुद को किचन में बंद कर रसोई गैस सिलेंडर में आग लगा ली.
आग की चपेट में आने से सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि चंद दिनों पहले मृतक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी सुसाइड की वजह हो सकती है. पुलिस की टीम जांच में जुटी है.
बता दें कि रजनीखंड निवासी अभिषेक भारद्वाज कई सालों से अकेले रह रहे थे. गुरुवार देर रात अभिषेक ने खुद को किचन में बंद करके आग लगा ली. किचन से आग की लपटें निकलने लगी. इसी बीच तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. तेज धमाके की चपेट में आने से युवक का शव क्षत विक्षत हालत में मिला. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू लिया. इसके दमकल कर्मी अंदर पहुंचे. उन्होंने किचन से अभिषेक का शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.