गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की गुणवत्ता परखी।

स्वच्छता व सौंदर्य का प्रतिमान बने गोंडधोइया नाला, नालों में ना जाए गंदगी जगह जगह पर करें डस्टबिन की व्यवस्था।

गोरखपुर , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचे थे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 942 करोड रुपए की लागत से गोमती रिवर फंड की तर्ज पर बन रहे गोडधोइया नाले की निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नाले को इस तरह से विकसित किया जाए की जल निकासी में कोई व्यवधान न आए और सड़क पर हरियाली भी नजर आए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा के अंदर ही कार्य पूर्ण हो जाने के लिए विशेष जोर देते हुए चेतावनी भी दी है अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल फर्टिलाइजर कारखाना परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल का निरीक्षण करने के बाद गोंडधोइया नाला का निरीक्षण करने बिछिया पहुंचे, मुख्यमंत्री ने नाले की तली झाड़ सफाई के साथ इसे दोनों तरफ से साथ-साथ मीटर चौड़ी सड़क बनाने को भी कहा है मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि आर के बी के मोहद्दीपुर के सामने रेलवे लाइन के बगल की जगह को तालाब के रूप में विकसित करें और उन्होंने यह भी दिशा निर्देश दिया है ,कि इस एरिया को ऐसा बनाएं कि वह बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था वहां हो जाए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान नाले के दोनों किनारों पर बोल्डर पीचिंग कराने को भी कहा है ।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अब तक हुए कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी तो मुख्यमंत्री ने वहां के पार्षद को मौके पर बुलाकर कार्य की जानकारी मिली ।

आपको बता दें दशकों से उपेक्षा का शिकार और गंदगी का पर्याय रहे गोंडधोइया नाले का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने जल भराव की स्थाई समाधान की रूपरेखा तय की और शहर के बड़े हिस्से को हरियाली की सौगात देने का खाका भी तैयार किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 किलोमीटर लंबे नाले की सफाई और नाले की दोनों तरफ 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाने को भी कहा है इस नाले के तैयार हो जाने से शहर के 50% हिस्से में जलभराव की समस्या अस्थाई रूप से समाप्त हो जाएगी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नालों में गंदगी ना जाए इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है और जगह-जगह पर डस्टबिन की व्यवस्था करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को कहा है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *