तबलिकी समाज से जुड़े यूपी में सभी लोगों की जांच करने का डीजीपी ने दिया आदेश
सभी के चिकित्सीय परीक्षण का भी आदेश।
यूपी के उन ज़िलों की सूची जहां तब्लीक़े ज़मात के लोग हो सकते हैं। ये 157 लोगों की नाम और उनके नम्बरों के साथ की सूची है, जो अधिकारियों को देकर इनकी तत्काल जांच कराने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश पुुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक जमात में एकत्र हुए छह लोगों की तेलंगाना में मौत के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया
पश्चिमी यूपी के जिलों में पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि निजामुद्दीन में हुई जमात में शामिल अपने इलाके के लोगों की पहचान कर उनकी मेडिकल जांच कराई जाए
डीजीपी मुख्यालय की ओर से गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोण्डा और बलरामपुुर के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट किया गया
पत्र में कहा गया है कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में
फारेन टीम्स आफ तब्लीगी जमात में उत्तर प्रदेश के आने वालों की सूूची संलग्न कर भेजी जा रही है जिसके बाद इनकी जांच कराई जाए
आज दोपहर 3 बजे तक कार्यवाही करके मामले की रिपोर्ट भी डीजीपी मुख्यालय को भेजनी होगी
अवनीश अवस्थी- सभी DM व SP व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए मुख्यमंत्री जी का साफ निर्देश है कि सभी अपना काम सही से करे ।
प्रदेश के कही भी कोई पैदल न चले , जो मिले उसे isolate कर दे ।
हम हर सूचना में अपनी नज़र बनाई हुई है ।
सचिव सूचना एवं अमित मोहन प्रकाश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य –
यूपी में हम अगले फेज की तरफ बढ़ रहे है
क्योकि अब अब यूपी में कुल 101 मामले सामने आचुके हैं
अब मुख्यमंत्री जी ने तय किया है कि हर जिले में स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी नोडल अफसर बनाया जाय ताकी इसे किसी भी हालत में इसे रोका जा सके
अगला 15 दी का लॉक डाउन बेहद महत्व पूर्ण है
हमारी टेस्टिंग यूपी के 8 लैब में होती थी झांसी और लखनऊ लोहिया में तैयारी पूरी हो गई है जल्द ही जांच शरू होगी
प्रयागराज में भी टेस्टिंग शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है