गांव में फैली गंदगी से परेसान ग्रामीणों ने काटा हंगामा


  जिलाधिकारी से की ग्रामीणों ने शिकायत।


मलिहाबाद, लखनऊ। इलाके के रहीमाबाद क्षेत्र के तिलन गाँव में फैली गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने गाँव में ही विरोध प्रदर्शन कर उसे साफ कराने की माँग की है।

गाँव के संतोष कुमार सिंह अवधेश कुमार, छोटेलाल, रघुराज सिंह, सर्वेश कुमार, शालिनी सिंह, केतकी, किरन, उमा सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि

गाँव में पिछले कई सालों से घूर डालकर गंदगी फैलाई जा रही है जिससे घरों से निकलना तथा खाना पीना तक मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई पर कोई कार्यवाही नही हुई।

ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में आज तक कोई  सफाई कर्मी नही पहुँचा जिससे गाँव की नालियाँ कीचड़ से बजबजा रही हैं।

संतोष कुमार ने बताया कि गाँव में नालियाँ भी टूटी पड़ी हैं जिससे लोगों के घरों का पानी खड़ंजे पर ही भरा रहता है।

एक तरफ मोदी सरकार  स्वच्छ भारत अभियान चला रही है वहीं तिलन गाँव में लोग उनके सपनों पर पलीता लगाने पर तुले हुए हैं।

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि गांव में फैली गंदगी को वह जल्द ही दूर कराएँ जिससे ग्रामीणों को हो रही समस्या से छुटकारा मिल सके।

ग्रामीणों ने शुक्रवार को इस समस्या की शिकायत जिलाधिकारी लखनऊ, सीडीओ लखनऊ, उपजिलाधिकारी मलिहाबाद, खंड विकास अधिकारी माल से की है।

इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश से बात हुई तो उन्होंने कहा कि तिलन गांव में फैली गंदगी की समस्या उनके संज्ञान में है

उन्होंने कहा एक प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *