गोवा में स‍िद्धार्थ और शहनाज का Late Night पार्टी, Video वायरल

कोरोना ने साल 2020 को लोगों के लिए काफी परेशानी भरा बना द‍िया लेकिन अब इस स्‍ट्रैस को र‍िलीज करने के लिए और नए साल का जश्‍न मनाने के ल‍िए स‍ितारे अलग-अलग जगह वेकेशन मनाने के लिए रवाना हो गए हैं. यूं तो बॉलीवुड के कई बड़े स्‍टार जैसे रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट (Ranbir Kapoor Ali Bhatt), दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone Ranveer Singh), आमिर खान (Aamir Khan) समेत कई लोग इन दिनों देश के अलग-अलग कोने में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं लेकिन #SidNaz के वेकेशन पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. स‍िडनाज यानी ब‍िग बॉस 13 (Bigg Boss) के व‍िनर स‍िद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) और शहनाज ग‍िल (Shehnaaz Gil) इन दिनों गोवा में वेकेशन मना रहे हैं. इसी वेकेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इन द‍िनों बॉलीवुड के ज्‍यादातार स‍ितारे देश में ही अलग-अलग जगह पर वेकेशन मना रहे हैं. ऐसे में स‍िद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज ग‍िल भी गोवा में वेकेशन मना रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *