देश के कई जिलों को रखा गया हाई अलर्ट पर। लखनऊ, राजधानी में मानसून ने भले ही विलंब से दस्तक दी हो, लेकिन दस जुलाई तक औसत बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है।
राजधानी में हो रही लगातार बारिश के चलते बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो गई है। दस जुलाई तक शहर में सामान्य स्थिति में 148.4 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी, जिसके सापेक्ष 143.9 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है। यह औसत से मात्र तीन फीसद कम है। राज्य में अब तक 167.5 मिमी औसत बारिश होनी चाहिए थी। इसके मुकाबले 151.8 मिमी बारिश हुई है, जो नौ फीसद कम है।
यहां भारी बारिश की चेतावनी
पीलीभीत प्रयागराज चंदौली बनारस,कौशाम्बी फैज़ाबाद रायबरेली गोंडा बहराइच खीरी,रामपुर मुरादाबाद,बिजनौर,बाँदा चित्रकूट फतेहपुर हमीरपुर जालौन झांसी सन्तकबीरनगर महराजगंज सिद्धार्थनगर,बस्ती अम्बेडकरनगर,आज़मगढ़,जौनपुर प्रतापगढ़,संत रविदासनगर,सुल्तानपुर, सीतापुर।
मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टे का जारी किया भारी बारिश का पूर्वानुमान। सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया।