सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद को करीब सौ करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे। कुछ शिलान्यास भी होंगे। इनमें हवाई अड्डा शामिल नहीं है। फिलहाल हर घर जल नल परियोजना से शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने समेत कुछ योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। सभी विभागों ने पत्थर तैयार करवा लिए हैं। जिला प्रशासन पुलिस के अलावा सेतु निगम, लोनिवि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, ग्राम्य विकास समेत तमाम विभागों की परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट जारी हो गया है।
विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री कई योजनाओं का तोहफा मुरादाबाद को देंगे। वह मुरादाबाद में सोमवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। तकरीबन 1 घंटे 40 मिनट तक यहां रहेंगे। उनकी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हैलीकाप्टर से सीधे मुरादाबाद सर्किट हाउस में उतरेंगे। उनके अलावा श्रम एवं सेवा योजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री डा. महेंद्र सिंह, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पंचायतराज विभाग भूपेंद्र सिंह समेत भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष व अन्य नेता उपस्थित रहेंगे।