चूल्हे की चिंगारी से दो घर जलकर हुए राख।

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम खेमनी पुरवा मजरे हँसराजपुर गांव में सोमवार दोपहर में खाना बनाते समय लगी आग से दो ग्रामीणों के मकान जल कर राख हो गये।इससे लगभग दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।गृहस्थी का एक तिनका भी नहीं बचा।दोनों परिवारों के लोग खुले आसमान तले गुजर बसर करने को मजबूर हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम खेमनी का पुरवा मजरे हँसराजपुर गांव निवासी विधवा मातादेइ पत्नी स्व0 राम समुझ के घर में दोपहर में खाना बन रहा था।इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई।गांव और पड़ोस के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया।पीड़ित विधवा ने भागकर जान बचाई।चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग की लपटें पड़ोसी छेददन के मकान तक पहुंच गई।
छेददन का मकान भी जल गया है।दोनों ग्रामीणों के घरों की गृहस्थी का एक तिनका भी नहीं बचा है।विधवा मातादेइ के घर में रखी 5 हजार रुपया नकदी समेत जेवरात,कपड़ा,बर्तन सबकुछ जलकर राख हो गया है।ग्रामवासी अमित शुक्ला,गौरव शुक्ला,राजकुमार रामू,राजू सिंह आदि ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद किया।अग्निकांड की सूचना पाकर हल्का लेखपाल राम हिमांचल तिवारी मौके पर पहुंच कर अग्निकांड से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपने की बात कही।दोनों परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है नुकसान का सर्वे के बाद अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *