दुल्हन सा सजा परिषदीय विद्यालय अध्यापकों ने बच्चो का स्वागत किया ।

भेलसर(अयोध्या)लगभग 11 महीने बाद सोमवार को परिषदीय व निजी स्कूलों में नन्हे कदम लौटे।कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।सोमवार को लगभग 1 वर्ष बाद विद्यालय में जब नन्हे कदम वापस आये तो विद्यालय में रौनक आ गयी।सारे विद्यालय एकदम से खिल उठे।
शाशन के आदेश पर सभी बच्चो के स्वागत के लिए विद्यालय को सजाया गया।जिसमें रुदौली विकास खंड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमपुर के इंचार्ज प्रधानाचार्य विद्यासागर भीम ने अपने स्टॉफ के साथ विद्यालय को सुबह बच्चो के आने के के पूर्व ही दुल्हन की तरह सजा दिया।बच्चो के आने पर उनका समस्त अध्यापकों ने स्वागत किया एवं कोरोना महामारी से निपटने के लिए मास्क वितरण किया गया।तत्पश्चात बच्चो की थर्मल स्क्रीनिंग कर बच्चो को विद्यालय में प्रवेश कराया गया।बच्चो को कोरोना से सावधान रहने की जानकारी दी गयी।महीनों बाद विद्यालय में आने के बाद बच्चे स्कूल की रंग बिरंगी दीवारें देख के काफी गदगद थे।विद्यालय के अध्यापकों द्वारा बनाये गए आकर्षक टीएलएम से बच्चे ज्यादा दिलचस्पी लेकर ज्ञान अर्जित करते दिखे।इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य विद्या सागर भीम,नाहीद उस्मान,कोमल प्रियंका सिंह,अर्पित मिश्र, श्रीमती उषा,विनोद कुमार आदि आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्तिथि रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *