सीएम योगी के निर्देशन में यूपी के कोरोना संक्रमण को नियंत्रित की कार्ययोजना कारगर सिद्ध हुई, नवनीत सहगल

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में प्रदेश सरकार के कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने की कार्ययोजना कारगर सिद्ध हो रही है-नवनीत सहगल

प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहंुच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है-नवनीत सहगल

सर्विलांस अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से लगभग 18.30 करोड़ लोगों तक सरकारी मशीनरी ने पहुंचकर हालचाल जाना गया है-नवनीत सहगल

संक्रमण कम होने पर भी रोजाना एक लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट हो रहे है-नवनीत सहगल

संक्रमण कम होने से औद्योगिक गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं-नवनीत सहगल

बैंकों से समन्वय करके आत्मनिर्भर पैकेज में 4.38 लाख इकाइयों को रू0 11,945 करोड़ रूपये के ऋण बैंकों से समन्वय स्थापित कर स्वीेकृत करते हुए वितरित-नवनीत सहगल

बैंकों से समन्वय करके प्रदेश में अभी तक 8.63 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को लगभग 29,943 करोड़ रूपये बैंकों द्वारा ऋण वितरित-नवनीत सहगल

बैंको के साथ समीक्षा बैठक कर बैकों के माध्यम से लगभग 80 हजार करोड़ रूपये के ऋण एमएसएमई इकाइयों को वितरण करने का लक्ष्य दिया गया-नवनीत सहगल

प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभिन्न बैंकों से समन्वय करके इस वर्तमान वित्तीय वर्ष का लगभग 61,000 करोड़ रूपये का लक्ष्य था जो कि पूरा कर लिया गया-नवनीत सहगल

युवाओं के लिए प्रदेश में मिशन रोजगार चलाया जा रहा-नवनीत सहगल

प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी, रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण
के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की मुहिम चला रही है-नवनीत सहगल

सभी आयोगों, विभागों, निगमों, परिषदों की रिक्तियों को भरने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया की जा रही है-नवनीत सहगल

सरकार ने 4 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का कार्य किया-नवनीत सहगल

प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण मिशन सभी विकास खण्डों में चलाये गये थे-नवनीत सहगल

किसान कल्याण मिशन के माध्यम से किसानों को उपज से लेकर, फसल के विक्रय तक, खेती के लिए उपकरण तथा अनुदान, सिंचाई, बीजों की उपलब्धता आदि विषयों पर चल रही केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया-नवनीत सहगल

प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्प है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही-नवनीत सहगल

प्रदेश सरकार ने अभी तक 663.93 लाख कु0 धान किसानों से खरीदा, जो पिछले वर्ष से लगभग डेढ़ गुना अधिक-नवनीत सहगल

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि जिलाधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होे तथा क्रय केन्द्र सुचारू रूप से कार्य करे-नवनीत सहगल

गेहूँ की खरीद किए जाने हेतु प्रदेश में 6000 क्रय केन्द्र खोले
 जाने की तैयारी की जा रही-नवनीत सहगल

मुख्यमंत्री द्वारा 5 लाख 50 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक का प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया गया-नवनीत सहगल

वित्तीय वर्ष बजट में युवाओं के रोजगार की नई-नई योजनाएं लायी गयी है-नवनीत सहगल

प्रदेश में अव्यवस्थापनाओं और औद्योगिक विकास के लिए विशेष प्राविधान किये गये-नवनीत सहगल

ग्राम्य विकास में और नमामि गंगे में प्रत्येक घर को जल, प्रत्येक गांव को सड़क, प्रत्येक गांव-घर को बिजली और प्रत्येक गांव डिजिटल और प्रत्येक गांव में बैकिंग सुविधा, सबका एक प्रयास करके प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए एक रिकार्ड बजट प्रस्तुत किया गया-नवनीत सहगल

प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,23,335 सैम्पल की जांच की गई-अमित मोहन प्रसाद

अब तक कुल 3,06,69,496 सैम्पल की जांच की गयी-अमित मोहन प्रसाद

पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 108 नये मामले आये-अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 2268 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 588 लोग होम आइसोलेशन में-अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,041 लोगों ने तथा
अब तक कुल 5,44,708 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया-अमित मोहन प्रसाद

विगत 24 घण्टों में 202 तथा अब तक कुल 5,91,989 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए-अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में रिकवरी रेट 98.18 प्रतिशत-अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,510 क्षेत्रों में 5,11,710 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,74,195 घरों के 15,28,35,662 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया-अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 7,14,500 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया है जो 76.60 प्रतिशत-अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में 1,01,936 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया-अमित मोहन प्रसाद

4,58,234 फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका-अमित मोहन प्रसाद

11,72,734 स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों को प्रथम डोज तथा 1,01,936 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की द्वितीय डोज को मिलाकर लगभग 12 लाख 73 हजार से अधिक कर्मियों का टीकाकरण किया गया-अमित मोहन प्रसाद

25 फरवरी, 2021 को स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज के लिए एक आखिरी अवसर प्रदान किया जा रहा है-अमित मोहन प्रसाद

कुछ राज्यों में कोविड के केस फिर से बढ रहे है इसलिए
अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है-अमित मोहन प्रसाद

मास्क पहनने तथा हाथ धोने से कोविड संक्रमण के अलावा
अन्य प्रकार के संक्रमण से भी बचा जा सकता-अमित मोहन प्रसाद

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *