अगरतला। त्रिपुरा के उनकोटि जिले में एक स्वास्थ्य केंद्र पर पोलियो का टीका लगाने गए 10 माह के बच्चे को कथित तौर पर सैनिटाइजर मिला हुआ पानी पीने के लिए दे दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कुमारघाट पुलिस थाना प्रभारी प्रद्योत दत्ता ने बताया कि इस कथित घटना के सिलिसले में एक आशा कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
दत्ता ने बताया कि सोनमुरा गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर पोलियो के टीके की खुराक दिए जाने के बाद बच्चे की मां ने आशा कार्यकर्ता से पानी देने को कहा। पानी पीने के बाद बच्चा अस्वस्थ हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।