मोहम्मद शमी समेत 26 को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, इन दो खिलाडिय़ों को खेल रत्न


नई दिल्ली । राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के नामों का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाडिय़ों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान से दो युवा बैडमिंटन खिलाडिय़ों चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी को दिया जाएगा।

इन दोनों ने दुनिया भर में बैडमिंटन युगल में भारत का नाम रोशन किया है। खेल मंत्रालय ने इन सभी नामों की पुष्टि की है।
इन खिलाडिय़ों को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। खेल मंत्रालय के मुताबिक 26 एथलीट्स अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे। सम्मानित होने वाले खिलाडिय़ों का चयन उस साल उनके प्रदर्शन को देखकर किया जाता है। खेल विभाग उनके नाम की सिफारिश करती है।
खेल मंत्रालय के मुताबिक, अलग-अलग समितियों की सिफारिशों के आधार पर और पूरी जांच पड़ताल के बाद सरकार ने इन सभी खिलाडिय़ों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड के लिए चुना है। मंत्रालय ने सम्मानित होने वाले खिलाडिय़ों, कोचों और संस्थाओं की सूची भी जारी की है।
इन खिलाडिय़ो को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
मोहम्मद शमी (क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), सुअदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर एम (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), सुदीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुपुखरामबम सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी) रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बाउल्स), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती) अंतिम (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु) शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *