आखिर क्यों पैदल गश्त के दौरान पीएसी के दीवान व एसएसआई पर चलाई गोली ?

Publised by: Himanshi saini

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम पैदल गश्त के दौरान पीएसी के दीवान (सिपाही) की कार्बाईन की गोली थाने के एसएसआई (सब इंस्पेक्टर) को लग गई. कार्बाइन की गोली से एसएसआई सुदेश पाल सिंह घायल हो गए. उनके दाएं पैर में गोली लगकर आरपार हो गई थी.इससे एसएसआई घायल होकर जमीन पर गिर गए.घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई.घायल एसएसआई को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.यहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया.ऑपरेशन के बाद एसएसआई की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

पुलिस ईद एवं अन्य त्योहारों को लेकर पैदल गश्त कर रही है. जिसके चलते रविवार को इज्जतनगर थाना पुलिस मिनी बाईपास के बसंत बिहार से रहपुरा चौधरी के लिए पैदल गश्त को निकली थी.गश्त के दौरान इज्जतनगर थाना पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी भी थी.टीम बसंत विहार-रहपुरा रोड पर पहुंची.इसी दौरान पीएसी के जवान ओंकार सिंह की कार्बाईन की सीलिंग खुल गई.कार्बाइन खड़ी-खड़ी जमीन पर गिरी और लोड हो गई.लोड होते ही कार्बाइन से गोली चल गई, जो दीवान के आगे चल रहे एसएसआई सुदेश पाल सिंह के दाएं पैर में लगी. गोली उनके पैर में आर-पार हो गई.एसएसआई खून से लथपथ होकर जमीन पर ही गिर गए.गोली की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गई.पुलिस जे भीड़ को हटाया. इसके साथ ही दीवान ने कार्बाईन को संभाला. इससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.गश्त में चलने वाले पुलिस कर्मियों ने तुरंत घायल एसएसआई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.डॉक्टरों ने एसएसआई का ऑपरेशन किया.ऑपरेशन के बाद एसएसआई की हालत में सुधार बताया है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *