वित्तमंत्री- शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से विस्तृत वार्ता कर मौजूदा परिस्थितियों में बैंकों द्वारा दी जा रही उपभोक्ता सेवाओं की जानकारी ली । वार्ता के बाद जारी किये गए ट्वीट में वित्तमंत्री ने कहा-वे लोग पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उपभोक्ता सेवा निर्बाध रूप से सुनिश्चित रहेगी और इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन किया जाएगा । वित्तमंत्री ने बैंकों और प्रबंध निदेशकों से शाखाओं ,एटीएम,बैंकिंग प्रतिनिधियों के माध्यम से भुगतान के लिये नकदी की व्यवस्था बनाये रखने को कहा ।इस दौरान वित्तमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भूमिका की सराहना की ओर निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रयास जारी रखने को प्रोत्साहित किया ।
वित्तमंत्री ने बैंकों और प्रबंध निदेशकों से शाखाओं ,एटीएम,बैंकिंग प्रतिनिधियों के माध्यम से भुगतान के लिये नकदी की व्यवस्था बनाये रखने को कहा ।इस दौरान वित्तमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भूमिका की सराहना की ओर निर्बाध रूप से बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रयास जारी रखने को प्रोत्साहित किया ।