बिकरु कांड में मुख्य मामले की आरोपी बनाई गईं खुशी दुबे की सुनवाई टली।

बिकरु कांड:- अधिवक्ता और गवाह के नही पहुचने से टली सुनवाई,अब 27 अप्रैल को…

बिकरु कांड में मुख्य मामले की आरोपी बनाई गईं खुशी दुबे की सुनवाई अपर सत्र न्यायालय13 पॉक्सो एक्ट शैलेंद्र वर्मा की कोर्ट में चल रही है. लेकिन बुधवार को गवाह और अधिवक्ता के न्यायालय न पहुचने से सुनवाई एक बार फिर से टल गई. अब 27 अप्रैल की तारीख तय की गई है. हालांकि इस दौरान खुशी न्यायालय में उपस्थित रही.

क्या है पूरा मामला

आपको बता दे कि2 जुलाई 2020 की आधी रात 12:45 बजे बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने डीएसपी और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. एक-एक पुलिसकर्मी को दर्जनों गोलियां मारी थीं. पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आठ दिन के भीतर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.45 आरोपी जेल में बंद हैं। केस का ट्रायल जारी है। दो जुलाई 2020 की रात को चौबेपुर के जादेपुरधस्सा गांव निवासी राहुल तिवारी ने विकास दुबे व उसके साथियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था. एफआईआर दर्ज करने के बाद उसी रात करीब साढ़े बारह बजे तत्कालीन सीओ बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बिकरू गांव में दबिश दी गई.यहां पर पहले से ही विकास दुबे और उसके गुर्गे घात लगाए बैठे थे। घर पर पुलिस को रोकने के लिए जेसीबी लगाई थी. पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने उनपर छतों सेे गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं. चंद मिनटों में सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर ये सभी फरार हो गए थे. जिसके बाद गांव वालों में दहशत भर गई. वही
तीन जुलाई की सुबह से शुरू हुए थे एनकाउंटर
देश को हिला देने वाली वारदात के बाद तीन जुलाई की सुबह सबसे पहले पुलिस ने विकास के रिश्तेदार प्रेम कुमार पांडेय और अतुल दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया। यहीं से एनकाउंटर पर एनकाउंटर शुरू हुए इसके बाद हमीरपुर में अमर दुबे को ढेर किया।₹, इटावा में प्रवीण दुबे मारा गया, पुलिस कस्टडी से भागने पर पनकी में प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय मिश्रा ढेर कर दिया गया


विकास दुबे का नौ जुलाई की सुबह उज्जैन में नाटकीय ढंग से सरेंडर हुआ था. एसटीएफ की टीम जब उसको कानपुर लेकर आ रही थी तो सचेंडी थाना क्षेत्र में हुए एनकाउंटर में विकास मार दिया गया था.एसटीएफ ने दावा किया था कि गाड़ी पलटने की वजह से विकास पिस्टल लूटकर भागा और गोली चलाईं जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया था.

बिकरु कांड में मुख्य मामले की आरोपी बनाई गईं खुशी दुबे की सुनवाई अपर सत्र न्यायालय13 पॉक्सो एक्ट शैलेंद्र वर्मा की कोर्ट में चल रही है. लेकिन बुधवार को गवाह और अधिवक्ता के न्यायालय न पहुचने से सुनवाई एक बार फिर से टल गई. अब 27 अप्रैल की तारीख तय की गई है. हालांकि इस दौरान खुशी न्यायालय में उपस्थित रही.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *