मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने सीहोर जिला अंतर्गत अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी के शाहगंज नगर पंचायत का दौरा कर बाढ़ प्रभावित बस्तियों में पैदल घूमकर लोगों की समस्याएं सुनीं.
सीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों का आश्वस्त किया. बीते बुधवार को सीएम ने कहा कि जीवन को पटरी पर लाने के लिए हरसंभव मदद सरकार करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाहगंज में नर्मदा की बाढ़ में डूबी बस्तियों में पहुंचे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकत कर उनकी दिक्कतों को समझा.
सीएम उस घर भी गए जहां बाढ़ के चलते वृक्ष गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों की समस्याएं सुनी. उन्हें आश्वासन दिया की सरकार पूरी तरह उनके साथ है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआवजा सर्वे शुरू करवाए