मुंबई. टीवी शो का फेमस बहूओं में से एक रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. टीवी शोज ने सिंपल और सीधी साधी सी दिखने वाली रुबीना रियल लाइफ में बिलकुल अलग हैं. रुबीना दिलैक इन दिनों मायानगरी मुंबई (Mumbai) से दूर अपने परिवार के साथ प्रकृति की ठंड़ी हवा अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हैं
. लॉकडाउन के बाद से ही वह अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पहाड़ों पर परिवार के साथ क्वालिटी समय बीता रही हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने ये राज खोला कि आखिर क्यों पहाड़ी पतले-दुबले होते हैं. एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि आखिरी किस वजह से पड़ाड़ी लोग स्लिम होते हैं.