नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से मा0 मुख्यमंत्री 28 मई, 2021 को संवाद करेंगे

लखनऊ 25 मई, 2021।
ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरांत 25 व 26 मई, 2021 को ग्राम पंचायतों के संगठन एवं संघठित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों द्वारा शपथ ली जाएगी। इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी 28 मई, 2021 को अपरान्ह 3.30 बजे नवनिर्वाचित 58176 ग्राम प्रधानों से जूम वेबीनार द्वारा संवाद स्थापित करेंगे।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव पंचायती राज श्री मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को देते हुए बताया कि इस संवाद कार्यक्रम हेतु लिंक, आईडी और पासवर्ड जारी कर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी तथा समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त जिलाधिकारी तथा पंचायती राज अधिकारी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि संवाद कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कुछ चयनित ग्राम प्रधानों से वार्ता की जाएगी, इन ग्राम प्रधानों की सूचना अलग से भेजी जाएगी। इन ग्राम प्रधानों को जिला स्तरीय एनआईसी सेंटर में वीसी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शेष ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत से ही वीसी से जुड़ेंगे। प्रत्येक ग्राम प्रधान के साथ पंचायती राज विभाग का एक अधिकारी/कर्मी वीसी से जुड़ने की व्यवस्था के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रधानगण नियत समय से वीसी से जुड़ जाएं इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी गण पूरी तैयारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उप निदेशक तथा जिला पंचायती राज अधिकारी गण अपने जनपद के एनआईसी सेंटर पर मौजूद रखकर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री, निदेशक पंचायती राज, समस्त मुख्य विकास अधिकारी तथा मंडलीय उपनिदेशक भी प्रतिभाग करेंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *