बहराइच 07 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर प्रोजेक्ट पोषण प्लस का भी आगाज़ हुआ। उल्लेखनीय है
कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से पोषण माह सितम्बर अन्तर्गत कुपोषित परिवारों को प्रोजेक्ट पोषण प्लस के तहत माह के 30 दिनों में 30 गाय, 300 पेड़ व हरी सब्ज़ियों के बीज के 300 किट अलग-अलग विभागों के सहयोग से वितरित किये जायेंगे।
जनपद में प्रोजेक्ट पोषण प्लस के शुभारम्भ अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने विधिवत गौ पूजन के उपरान्त विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत शेखदहीर की लाथार्थी श्रीमती अनीता पत्नी माने को गॉय, पौध व हरी सब्ज़ी के बीज़ों का किट प्रदान किया। जबकि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने लाभार्थी को प्रमाण-पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्र अधिकारी जी.डी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।