राष्ट्रीय सुपोषण माह का हुआ शुभारम्भ
बहराइच 07 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर पोषण अभियान के प्रति आमजन में जन-जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास
अधिकारी कविता मीना ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर ‘‘सुपोषण रथ’’ को रवाना किया। अभियान अवधि के दौरान सुपोषण रथ सम्पूर्ण जनपद का भ्रमण लोगों को सुपोषण के प्रति जागरूक करेगा।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।