मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें कमिश्नर ने मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा


कानपुर।
 शहर में जनवरी 2022 में जनता के लिए चलने वाली मेट्रो का संचालन सुबह छह से रात 11 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों से शटल बस सेवा शुरू की जाएगी। शटल बस सेवा में कानपुर में आने वाली इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाया जाएगा। यही नहीं, कानपुर में 40 मेट्रो का संचालन किया जाएगा।  अप और डाउन लाइन के लिए अलग-अलग होगी सुरंग  
यह बातें कमिश्नर डॉ.राजशेखर के निरीक्षण के दौरान सामने आयी हैं। कमिश्नर ने शुक्रवार को मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। यहां पर मेट्रो के निर्माण से जुड़े अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि जहां पर अंडरग्राउंड काम होगा,वहां पर हर 240 मीटर पर सुरंगों को आपस में जोड़ा जाएगा। अप और डाउन लाइन के लिए अलग-अलग सुरंग होगी। यह सुरंगें पूरी तरह से फायरप्रूफ होंगी। पॉलीटेक्निक मेट्रो डिपो और आइआइटी मेट्रो स्टेशन का जायजा लेने के दौरान कमिश्नर को बताया गया कि किस तरह से यहां पर मेट्रो का संचालन होगा। मेट्रो के परिचालन के दौरान निगरानी से लेकर नियंत्रण, डिपो में बनने वाले ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर से किया जाएगा। सुरंग के संदर्भ में बताया गया कि यदि किसी कारणवश एक सुरंग में आग लग जाती है,तो दूसरी सुरंग से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। यही वजह है कि हर 240 मीटर पर इन सुरंगों को जोड़ा गया है। सुरंग के अंदर अधिक क्षमता वाले एग्जॉस्ट फैन लगेंगे जो धुएं की निकासी करते रहेंगे। आने वाले समय में कर्मचारियों को मॉक ड्रिल के जरिए प्रशिक्षित किया जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि कानपुर में 40 मेट्रो का संचालन किया जाएगा,यह संख्या अगले 20 वर्षों के लिए पर्याप्त बताई जा रही है। वर्तमान में वर्कशॉप एंड यार्ड में 10 ट्रैक के लिए प्रावधान किया गया है। यदि भविष्य में आवश्यकता होती है तो साइट पर 7 अतिरिक्त ट्रैक का निर्माण किया जा सकता है। कमिश्नर ने बताया कि आइआइटी से मोतीझील तक सभी नौ स्टेशनों के लिए शटल बस सेवा उपलब्ध होगी। कमिश्नर ने मेट्रो स्टेशनों के आसपास हाउस टू हाउस सर्वे करने को कहा है,जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को मेट्रो के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा सके।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *