7 सितंबर को मनाई जाएगी पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पांचवी पुण्यतिथि
अयोध्या ।(आरएनएस ) पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने इस बार स्वयं कमान संभाली है तैयारी बैठक किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में हुई बैठक में पार्टी कार्यकर्ता व शुभचिंतक मौजूद थे पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि तीन बार सांसद व 6 बार विधायक रह चुके हैं पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि तिथि किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर स्थित समाधि स्थल पर होगी

पूर्व मंत्री श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जनपद फैजाबाद ही नहीं पूरे पूर्वांचल की राजनीति के धुरी रहे पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पांचवी पुण्यतिथि 7 सितम्बर को संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाएगी पूर्व प्रवक्ता ओमी ने बताया कि बैठक चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता व धर्मपाल यादव के संचालन में संपन्न हुई ।
बैठक को अंकुर सेन यादव, सपा वरिष्ठ नेता राम कुमार अवस्थी, ब्रह्मानंद यादव, जिला पंचायत के सदस्य साहब लाल यादव, पूर्व प्रमुख राम प्रगट रावत, सपा युवा नेता आनंद सिंह मिंटू, प्रमुख प्रतिनिधि राम लल्लन कोरी, प्रधान संघ अध्यक्ष रणधीर यादव, वरिष्ठ नेता सुरेश इंसान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदयराज यादव, प्रधान अमजद अली, प्रधान लाइक अहमद, शब्बीर अली, बाबूराम यादव , अनिल विश्वकर्मा, दूधनाथ कनौजिया ,अखिलेश यादव सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया ।बैठक में प्रधान राम धीरज यादव ,प्रधान वीर प्रताप उर्फ वीरू सिंह ,अजय राज उर्फ बबलू यादव, श्री राम, बेचन लाल, देवा यादव, प्रेम प्रकाश यादव धरमगंज, पूर्व प्रधान शोभाराम, राम भवन यादव , देशराज, जगदंबा यादव, करण सेन, लोक गायक गंगाराम अकेला, प्रधान संतराम यादव बलराम यादव ,प्रधान काली प्रसाद यादव, प्रधान पिंटू यादव, राम जनम यादव, खट्टे यादव, पूर्व प्रधान रविंदर यादव, प्रधान मघई, प्रधान रणजीत सिंह ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामप्रकाश यादव उर्फ डिप्टी यादव, राम बक्स यादव, पुष्पेंद्र यादव, पूर्व प्रधान रिंकू यादव, पूर्व प्रधान महावीर, अमर सेन, चंद्रभान कनौजिया, दिलीप यादव, प्रधान श्याम नारायण उर्फ श्यामू रावत, प्रधान परमेश्वर दीन, डा जे आर भारती, पूर्व प्रधान सालिकराम सहित अनेक लोग मौजूद थे ।