पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या!(आरएनएस ) रौनाही थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर शेखपुर जाफर गांव में छापा मारकर अवैध शराब बनाने के उपकरण, बड़ी मात्रा में लहन और बनी अवैध जखीरा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा! गिरफ्तार किए गए आरोपी की शिनाख्त मोहम्मद अली पुत्र हरिलाल निवासी शेखपुर जाफर के रूप में हुई है!
पुलिस ने लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण और 75 किलोग्राम लहन बरामद किया है! महुआ की लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया !अवैध शराब के कारोबारी को विस्तार करने वाले पुलिस दल में रौनाही थाना के एसआई सुनील कुमार, यस आई संतोष कुमार और आरक्षी सुशील कुमार शामिल थे!