काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता


Publised by: Himanshi saini

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार शाम को महिला श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। महिला श्रद्धालुओं के अनुसार स्पर्श दर्शन के दौरान कांस्टेबल और गर्भगृह में ही तैनात महिला सिपाही द्वारा उनके साथ धक्का -मुक्की की गई। इसपर गम्भीरता बरतते हुए सिपाही कुलदीप समेत महिला सिपाहियों को ड्यूटी प्वाइंट से हटा दिया है। सिपाही
कुलदीप के खिलाफ उनके तैनाती जनपद में रिपोर्ट भेजी जा रही है। 

महिला सिपाही ने की अभद्रता

काशी विश्वनाथ गर्भगृह में कुछ महिला श्रद्धालु स्पर्श दर्शन के लिए आ रही थी। लेकिन गर्भगृह में महिला कांस्टेबल के रहने के बावजूद पुरुष को जबरदस्ती बाहर धक्का देकर निकाल रहा था। इसबात की शिकायत महिला श्रद्धालुओं ने मन्दिर प्रशासन से की। यही नहीं महिला सिपाही भी वहाँ अभद्रता से पेश आ रही थी। इसको लेकर श्रद्धालुओं से पुलिसकर्मियों की बहस भी हुई थी। इस बात को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह समेत मंदिर क्षेत्र में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सख्ती का सन्देश देते हुए अधिकारियों ने बैठक कर श्रद्धालुओं के साथ सलीके से पेश आने का निर्देश दिया। खासतौर से महिला श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह से अभद्रता नहीं होने की हिदायत दी गई। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *