वाराणसी: बड़ी ईदगाह में नमाज पढ़ कर निकले मुस्लिम बंधुओं को हिन्दू भाईयों ने शर्बत पिलाकर दी ईद की मुबारकबाद

Publised by: Himanshi saini

देशभर में आज पूरे धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर वाराणासी सिगरा क्षेत्र में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मार्ग स्थित बड़ी ईदगाह से नमाज पढ़ कर निकले मुस्लिम बंधुओं को हिन्दू भाईयों ने शर्बत पिला कर ईद की मुबारकबाद दी। बड़ी ईदगाह के समीप एकता सद्भावना का संदेश दे रहे भगत सिंह यूथ फ्रंट के सदस्यों ने अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नमाजी भाइयों का ईद पर स्वागत किया। स्वागत कर रहे हिन्दू भाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम अपने मुस्लिम भाइयों के साथ ईद मनाते हैं और वो हमारे साथ होली-महाशिवरात्रि मनाते हैं। उन्हें शर्बत पिलाकर हमने उनसे अमन चैन की दुआएं ली है।

स्टॉल लगाकर शर्बत पिला रहे यूथ फ्रंट अध्यक्ष

स्टॉल लगाकर शर्बत पिला रहे भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि देश में साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखने में हमारी मोहब्बत के शर्बत की मिठास काम करेगी। जिस तरह से नफरत का माहौल बढ़ा है उसे हमारी इस देश में रहने वाले हम सभी हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई भाई इस शर्बत के माध्यम से नफरत फैलाने वाली शक्तियों को यह बताना और जताना चाहते हैं कि हम एक थे, एक हैं और सदैव एक ही रहेंगे। यही तो बनारस है। गंगा-जमुनी की तहजीब ही हिंदुस्तान की पहचान है। यह हमारी सदियों पुरानी परंपरा है और यह कायम रहनी चाहिए।हंसी-खुशी और आपसी भाईचारे का यही माहौल हमेशा रहे, यही हमारी दुआ है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *