
कामारेड्डी, सोशल मीडिया पर जमीन हथियाने के मामले पर वीडियो पोस्ट करने के बाद से भारतीय सेना के जवान का पिता लापता है।
कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर सेना के जवान सपेटा स्वामी का वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह अपने जमीन पर कब्जा करने व माता-पिता को मिल रही धमकियों के बारे में बता रहा है।
कामारेड्डी के पुलिस ने बताया, ‘स्वामी ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले रविवार से उनके 50 वर्षीय पिता साई रेड्डी लापता है।’ वायरल वीडियो में जम्मू कश्मीर में नियुक्त जवान स्वामी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को संबोधित करते हुए कहा कि उनके 6 एकड़ जमीन को पी अंजानेयुलु नामक शख्स ने हथिया लिया और उनके माता-पिता को धमका रहा है।
पुलिस ने बताया कि वीडियो पोस्ट होने के बाद मामले की जांच की गई जिसमें पता चला है कि यह जमीन अंजानेयुलु की है, स्वामी की नहीं।
पुलिस के अनुसार, स्वामी के पिता व एक अन्य शख्स संगारेड्डी के बीच यह जमीन विवाद पिछले चार सालों से चल रहा है। संगारेड्डी ने कामारेड्डी कोर्ट में मामला दर्ज कराया। कोर्ट ने उनके ही हक में फैसला सुनाया जिसके बाद जमीन को उसने अंजानेयुलु के हाथों बेच दिया। इस मामले को सुलझाने के लिए साई रेड्डी को सिविल कोर्ट जाने को कहा गया।