निजी अस्पताल बेड खाली होने पर कर सकेंगे सीधे भर्ती ।

कोविड मरीजों की भर्ती के लिए अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पत्र की बाध्यता ख़त्म
निजी अस्पताल बेड खाली होने पर कर सकेंगे सीधे भर्ती
लखनऊ, 22 अप्रैल 2021
कोरोना उपचाराधीनो को अब बेड की उपलब्धता पर निजी चिकित्सालयों में आसानी से इलाज उपलब्ध हो सकेगा | अब निजी चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों की भर्ती के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की परमिशन की जरूरत नहीं होगी, निजी चिकित्सालय स्वतः भर्ती कर सकते हैं | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने दी | उन्होंने कहा-अभी तक निजी चिकित्सालयों में कोरोना उपचाराधीन मरीजों को भर्ती होने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की परमिशन चाहिए होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब निजी चिकित्सालय स्वयं के विवेक के आधार पर मरीजों को भर्ती कर इलाज कर सकते हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा – निजी प्रयोगशालाएं कोरोना संभावित मरीजों की जाँच निरंतर जारी रखें और समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराएँ ताकि मरीजों की जांच और इलाज समय से हो सके | इसके साथ ही उन्होंने कहा-45 साल से अधिक उम्र के जो भी लोग टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं, उनका टीकाकरण किया जा रहा है | इसलिए वह सभी लोग जो 45 साल से अधिक उम्र के हैं वह अपना या अपने परिवार में 45 साल से अधिक के लोगों को टीका अवश्य लगवाएं और कोरोना जैसे बीमारी को हराने में सहयोग दें | टीका लगवाना बहुत जरूरी है क्योंकि सिर्फ टीके से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है | टीक लगने के बाद यदि किसी को संक्रमण होता है तो वह बहुत मामूली होता है और कम से कम जान तो नहीं जाती है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि दवाई भी और कड़ाई भी | इसलिए टीका लगने के बाद भी हमें लापरवाह नहीं होना है | वैसे भी इस समय संक्रमण बढ़ा हुआ है अतः मास्क जरूर लगायें , बेवजह घर से बाहर न निकलें, न किसी के घर जाने से बचें । बार –बार अपने हाथों को साबुन और पानी से या 70 फीसद अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से 40 सेकेण्ड तक धोएं | दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें | अपने चेहरे को न छुएं | सार्वजानिक समारोह में शामिल होने से बचें | सबसे आवश्यक बात है कि कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं |

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *