सांसद प्रमोद व विधायक मोना ने मेधावियों को किया सम्मानित


आर0एन0एस0प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र के रानीगंज कैथौला स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज के पचासवें वार्षिकोत्सव में मेधावियों का सारस्वत सम्मान कर हौसाल आफजाई की गयी। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय परिसर में राज्यसभा में विपक्ष उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल  दल की नेता आराधना मिश्रा मोना बतौर अतिथि शामिल हुए।  

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षाविद भारतीय मेधा को उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करते हुए इन्हे राष्ट्र का सशक्त नागरिक बनांए। उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा कि लगन और मेहनत तथा समर्पण भाव से शिक्षा ग्रहण करते हुए वह अपना हर देखा सपना पूरा कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि शिक्षा ही विकास तथा राष्ट्र एवं समाज के प्रति कर्तव्य का बोध कराती है। उन्होने कहा कि रापुर खास को शिक्षा के हब के रूप में आगे बढ़ाते हुए यहां के चतुर्दिक विकास तथा भावी पीढ़ी को हर कदम पर सफलता के लिए जरूरी संसाधन वह मुहैया कराती रहेंगीं। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अपनी विधायक निधि से विद्यालय को शिक्षण कक्ष समेत छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी सुविधा के मद में तीन लाख रूपए प्रदान किए जाने की घोषणा की। वहीं समारोह में मुख्य अतिथि सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विभिन्न क्षेत्रों में सफल मेधावियों को मेडल तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अशोक सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या रखी। वहीं संचालन राजहंस शुक्ल व मार्तण्ड प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर लालगंज प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, विष्णु प्रताप सिंह, ददन सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, आचार्य अनीश देहाती, अवधेश पटेल, पप्पू तिवारी, शिव पूजन मौर्या, दिलीप विश्वकर्मा, अजय शुक्ल गुड्डू, नीरज मौर्य, विक्रम प्रताप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, भानू पटेल आदि रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *