बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप की तरफ से आयोजित खेल में बालिका ग्रुप ने क्रिकेट व बालक ग्रुप ने जीता कबड्डी


आर0एन0एस0प्रतापगढ़। ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट मीट का शुभारंभ रविवार को जोगापुर के खेल मैदान में हुआ। दीया ग्रुप आफ इंडस्ट्री के प्रोपराइटर अनुज शुक्ला ने फीता काट कर खेल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद छात्र और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सदैव मदद होगी।

पहले दिन हुए खेल में जूनियर बालिका क्रिकेट मैच में ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को छः रन से हराया। पहले बैटिंग करते ग्रीन हाउस की टीम ने हुए 29 रन बनाए। जिसमें तीन चौके की मदद से कप्तान लाजु ने सर्वाधिक 15 रन जोड़े। जवाब में उतरी रेड हाउस की टीम महज 23 रन पर ही बिखर गई। कप्तान प्रिया ने 14 रन बनाए। ग्रीन हाउस की खिलाड़ी राधिका वर्मा ने पांच रन देकर दो विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच घोषित हुई। दूसरा मैच क्रिकेट जूनियर बालक वर्ग का हुआ। जिसमें येलो बॉय की टीम ने 43 रन बनाए। जिसमें सबसे अधिक 29 रन  कप्तान अंशदीप विश्वकर्मा ने बनाए। कप्तान आर्यन मौर्य ने तीन विकेट लिए। जवाब में उतरी स्टार इलेवन की टीम केवल 22 रन ही बना पाई। अंशदीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीनियर बालक क्रिकेट मैच ब्लू स्टार और यंग स्टार के बीच खेला गया। जिसमें ब्लू स्टार ने तीन रन से जीत हासिल की। कप्तान शुभम ने तीन छक्के की मदद से 33 रन बनाए। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में स्पोर्ट स्टार की टीम और बालक कबड्डी में ग्रीन स्टार की टीम विजेता रही। खेल संयोजक शनि सरोज ने बताया कि 25 दिसंबर को समापन होगा। इस दिन खो, खो, कुश्ती, कैरम और बैडमिंटन खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण होगा।लॉन्गजंप में जूनियर बालक वर्ग में अश्वनी, आर्यन मौर्य और सीनियर में शुभम ने सबसे ऊंची छलांग लगाई। जूनियर बालिका वर्ग में शिखा और सीनियर में लाजू विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर रेस जूनियर बालिका में मौसम और बालक वर्ग में विजय ने जीत हासिल की।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *