लखनऊ 05 जुलाई 2019, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे। श्री नड्डा जी आज सायं 04ः00बजे राजधानी लखनऊ के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचेगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम लखनऊ आगमन पर श्री जे0पी0 नड्डा जी का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। श्री नड्डा अगले दिन 6 जुलाई को वाराणसी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के आगमन पर उनके भव्य स्वागत और अन्य कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी ने पार्टी के वारिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों को अन्तिम रूप और तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि श्री जे0पी0 नड्डा जी का चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, डा0 दिनेश शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंत्रियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी मुख्यालय तक लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर श्री नड्डा जी का स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया एयरपोर्ट से निकलने पर पुरानी चंुगी, कृष्णा नगर थाना मोड़, अवध चैराहा, गीता पल्ली मोड़, पकड़ी तिराहा, बंगला बाजार पुल, बुचडी ग्राउण्ड चैराहा, जेल रोड़, कैण्ट कमाण्ड हास्पिटल, सूर्या क्लब, सैनिक भर्ती आफिस पेट्रोल पम्प, वीवी आईपी चैराहा, बापू भवन और लोक भवन सहित कई स्थानों परश्री नड्डा जी का स्वागत व अभिनन्दन पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर श्री जे0पी0 नड्डा जी भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा, बाद में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे0पी0 नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ राज्य मुख्यालय पर बैठक करेंगे।