राज्य युवा संसद के विजेता बने लखनऊ के वाचस्पति मिश्रा ।


लखनऊ, नेहरू युवा केंद्र संगठन, उत्तर प्रदेश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा संसद 2022 का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों से युवाओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में भारत सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत, संकल्प से सिद्धि, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया फिट इंडिया, स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया, बीज से बाजार तक लैब से लैंड तक आदि विषयों पर युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस युवा संसद कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में चन्द्र भूषण, निदेशक, राष्ट्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड, प्रो. ए.पी. तिवारी, पूर्व विभागाध्यक्ष, डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, अंशुमालि शर्मा, राज्य सम्पर्क अधिकारी एवं विशेष कार्याधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, श्री राधेश्याम दीक्षित, निदेशक, रूरल वायर एवं डॉ. विभावरी सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केंद्र संगठन मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक नंद कुमार सिंह ने बताया कि युवाओं ने दिए गए विषयों पर बखूबी अपनी बात रखी जिसमें प्रथम स्थान पर लखनऊ के वाचस्पति मिश्रा द्वितीय स्थान पर कानपुर नगर की रूपल श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान पर मुजफ्फरनगर के नितिन मलिक रहे। यह तीनों युवा राष्ट्रीय युवा संसद दिल्ली में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना पक्ष रखेंगे। इस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने किया और समय-समय पर युवाओं को उत्साहित करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक अशोक श्रोती एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक सूर्य प्रकाश दुबे, राज्य परियोजना सहायक (नमामि गंगे) अजीत कुमार, नेहरू युवा केंद्र, कन्नौज के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, अंशु अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *