जुगल गांधी, अलवर: जिले में महिलाओं पर आए दिन अत्याचार बढ़ रहे हैं. अलवर के एक थाने पर पहुंच एक विवाहिता ने अपने ससुर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया और छानबीन शुरू कर दी.
दरअसल, दो बहनों का विवाह अरावली विहार थाना अंतर्गत हुआ था. उनमें से एक विवाहिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दहेज के लिए मारपीट के साथ ही ससुर द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया .
पीड़िता ने बताया ससुर द्वारा किए गए दुराचार की बात जब पति को बताई तो उसने भी यह बात किसी को नहीं बताने की बात कही और जान से मारने की भी धमकी दी. फिर मुश्किल से छूट कर महिला थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया.
वहीं, एसएचओ जहीर अब्बास ने बताया मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया . आगे जो भी कार्रवाई होगी, की जाएगी.