उत्तर प्रदेश या अपराध प्रदेश, बेटे भीम को भोजन देकर वापस घर चले गए, सुबह मिली लाश

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।हत्या की वारदातों की बढ़ती संख्या से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो पुलिस का इकबाल अपराधियों पर खत्म हो गया है। मंगलवार देर रात यहां फिर से एक हत्या की घटना हुई। गंगापार के नवाबगंज थाना अंतर्गत शहावपुर गांव में आम के बाग की रखवाली कर रहे युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई। सुबह घरवालों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लेकर घर तक पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिवार के लोग हत्या की वजह पर अनभिज्ञता जता रहे हैं , लेकिन आशनाई का मामला चर्चा का बिंदु है। पुलिस का कहना है जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

पुलिस के अनुसार, जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शहावपुर निवासी राम सेवक सरोज ने राजा अखिल प्रताप सिंह के आम के बाग को खरीदा था। मंगलवार की रात में राम सेवक का 20 वर्षीय पुत्र भीम सरोज बाग की रखवाली करने के लिए गया था। राम सेवक रात में 10 बजे बेटे भीम के लिए भोजन लेकर गए थे तो वह बाग में बनी झोपड़ी में मौजूद था। खाना देकर वह घर चले आए। सुबह उसकी लाश मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *