सात दिन में लक्षण न मिलने पर
डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद किसी कोरोना मरीज में पुनः लक्षण मिलने पर उस व्यक्ति को नई रोगी के रूप में पंजीकृत किया जायेगा:- पुलकित खरे
02. स्थानीय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में केन्द्रीय विद्यालय मलिहामऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन, 100 शैय्या बेड एवं राजकीय कृषि महाविद्यालय में संचालित एल-1 अस्पतालों की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एल-1 अस्पतालों के नोडल एवं चिकित्साधिकारियों से उक्त अस्पतालों के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि सभी एल-1 अस्पतालों में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ नियमित सेनेटाइजेशन करायें तथा कोरोना संक्रमित मरीजों को मानक एवं गुणवत्ता परक समय पर नाश्ता, लंच एवं भोजन उपलब्ध करायें और दिन में कम से कम एक बार भर्ती कोरोना मरीजों से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें उपलब्ध होने वाले नाश्ता, लंच एवं खाने की गुणवत्ता जानने के साथ सफाई, बिजली व पेयजल आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें और अगर किसी एल-1 अस्पताल में किसी कोरोना मरीज द्वारा कोई समस्या बतायी जाये उसका तत्काल प्रभाव से निस्तारण करायें।