सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल


नईदिल्ली । वैश्विक बाजार में रविवार को एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. 24 दिसंबर को इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.45 फीसदी यानी 0.33 डॉलर की गिरावट आई.  इसके बाद ये सस्ता होकर 73.56 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 प्रतिशत यानी 0.32 डॉलर गिरकर 79.07 डॉलर पर आ गया.

देश के प्रमुख चार महानगरों को छोड़कर देश के ज्यादातर शहरों में आज (रविवार) को तेल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में रविवार को तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. आगरा में पेट्रोल 154 तो डीजल 16 पैसे महंगा होकर 96.63 और 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि अलीगढ़ में तेल का भाव क्रमश: 35 औ 35 पैसे सस्ता होकर 96.63 और 89.78 रुपये लीटर हो गया. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 80 पैसे चढ़कर 97.46 और डीजल 78 पैसे महंगा होकर 90.64 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 6-5 पैसे चढ़कर 96.87 और 90.04 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे गिरकर 96.57 और 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि नोएडा में तेल क्रमश: 35 और 32 पैसे सस्ता होकर 96.65 और 89.82 रुपये लीटर मिल रहा है. उधर वाराणसी में तेल की कीमतें 21 पैसे चढ़कर 96.89 और 90.08 रुपये लीटर पर पहुंच गई हैं.
मध्य प्रदेश के रतलाम में पेट्रोल-डीजल 12 और 11 पैसे सस्ता होकर 108.49 और 93.77 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि उज्जैन में तेल क्रमश: 43 और 38 पैसे गिरकर 108.81 और 94.08 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं जबलपुर में तेल की कीमतें 26 और 23 पैसे गिरकर 108.68 और 93.96 रुपये लीटर हो गई हैं. नागपुर में पेट्रोल 47 पैसे गिरकर 106.04 और डीजल 45 पैसे सस्ता होकर 92.59 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं गढ़चिरौली में पेट्रोल-डीजल 34 और 33 पैसे चढ़कर 107.26 और 93.78 रुपये लीटर मिल रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड के चमोली में पेट्रोल 8 पैसे चढ़कर 98.10 और डीजल 15 पैसे महंगा होकर 92.94 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पश्चिम बंगाल के झरगांव में तेल का भाव 17 और 16 पैसे बढ़कर 106.89  और 93.53 रुपये लीटर पहुंच गया है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *