कोरोना महामारी के चलते लॉकडौन की स्थिति में रोजमर्रा के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है । सरकार की ओर से जनता की परेशानियों को कम करने की कोशिश की जा रही है ।इसी दिशा में कदम उठाते हुए केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर खरीदने के लिए धन मुहैय्या करवा रही है।लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है।
यह योजना 30 जून तक 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर लागू रहेगी। जिन खाताधारकों के अकाउंट में पैसा पहुंच गया है वे सिलेंडर बुक करवा रहे हैं और उनके घर तक गैस भी पहुंचाई जा रही है।
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडौन से प्रभावित जनता को सुविधा देने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने लाभार्थियों को तीन माह तक निःशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है ।