डॉ दिलीप अग्निहोत्री
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने नगर निगम के सहयोग से आज हॉट स्पॉट उजरियाव, विजय खण्ड एक,दो,तीन सेनेटाइजेशन किया गया। इसमें नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह और उनकी टीम ने सहयोग दिया। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों व झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में भोजन पैकेट भी वितरित किये गए।
इस अवसर पर महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला और रूप कुमार शर्मा भी मौजूद थे। इसके अलावा विशाल खण्ड तीन में महासमिति की ओर से शेष भवनों व झोपड़ियों में सेनेटाइजेशन का कार्य पूरा किया गया। इसमें प्रदेश के स्वास्थ मंत्री जय प्रकाश सिंह का निजी आवास भी शामिल है। इस अवसर पर डॉ आर सी मिश्रा भी उपस्थित थे।