प्रदूषण को रोकने का आसन तरीका।

देश में ई-सोलर व ई-व्‍हीकल के इस्‍तेमाल से कम होगा प्रदूषण: आईआईए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अशोक अग्रवाल

-तीन दिवसीय ‘इंडिया सोलर’ व ‘ई-व्‍हीकल एक्‍सपो’ आयोजित करेगा आईआईए

-हजरतगंज स्थित होटल ‘द चरन्‍स प्‍लाजा’ में आयोजित की गई

इंडियन इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) आगामी 25 से 27 मार्च 2022 तक तीन दिवसीय ‘इंडिया सोलर का 8वां संस्‍करण’ व ‘ई-व्‍हीकल एक्‍सपो’ का दूसरा संस्‍करण आयोजित करेगा। गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में देश की नामी ग्रामी कंपनियों के 100 स्‍टॉल लगेंगे। इसकी जानकारी सोमवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित होटल ‘द चरन्‍स प्‍लाजा’ में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। यह प्रेस वार्ता अशोक अग्रवाल, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, आईआईए, अवधेश अग्रवाल, संयोजक, इंडिया सोलर व ई-व्‍हीकल एक्‍सपो तथा तारिक हसन नकवी, अध्‍यक्ष, सोलर एनर्जी कमेटी की उपस्थिति में हुई।

आईआईए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अशोक अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि वर्ष 2014 से आईआईए सोलर एक्‍सपो का आयोजन करता आ रहा है। देश में बिजली से चलने वाले वाहनों की जरूरत को समझते हुए आईआईए ने 2020 में पहला ई-व्हीकल एक्सपो आयोजित किया था। इस बार ई-व्हीकल एक्सपो का दूसरा संस्‍करण आयोजित किया जा रहा है। इस एक्सपो में सोलर प्रोडक्ट और ई-व्हीकल बनाने वाली देश की सभी नामी कंपनियों के स्टॉल लगेंगे।
अशोक अग्रवाल, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, आईआईए

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *