भाजपा सरकार के कार्यकाल में छात्र, अभिभावक, शिक्षक, शिक्षामित्र सहित आम जनमानस परेशान और निराश है,डॉ0 मान सिंह यादव

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम बूथवार ‘शिक्षकों की भूमिका -संवाद से समाधान की ओर‘ के पाँचवे दिन आज फतेहपुर जिले में हजारों की संख्या में मौजूद शिक्षकों, शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ0 मान सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में जब -जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। पुरानी पेंशन, शिक्षामित्रों की बहाली सहित अनेक जन कल्याणकारी कार्यों के लिए सपा सरकार बनने पर लागू करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से आग्रह करेंगे। पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में छात्र, अभिभावक, शिक्षक, शिक्षामित्र सहित आम जनमानस परेशान और निराश है।
राज्य सभा सांसद श्री विशम्भर निषाद ने कहा कि भाजपा ने आगामी चुनाव में धांधली करने का पूरा मन बना लिया है। सपा के पक्ष में पड़ने वाले परम्परागत वोटरों के नाम लिस्ट से काटे जा रहे हैं।
कार्यक्रम के सह प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ0 सुरेश यादव ने सोनभद्र और डॉ कमलेश यादव ने उन्नाव तथा प्रदेश महासचिव डॉ0 एस. पी. सिंह पटेल ने रायबरेली जिले में कार्यक्रम कर कहा कि शिक्षक, कर्मचारी, बेरोजगार, किसान, नौजवान सहित सभी वर्गों का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से शिक्षक नेता अशोक राठौर, सपा जिलाध्यक्ष विपिन यादव, अशोक पटेल, चैधरी मंजर यार, डॉ. श्रीकांत वर्मा, राम औतार, मदन गोपाल वर्मा, चौधरी उमाशंकर पटेल, डॉ अंशू चौधरी, दान बहादुर मधुर, वीरेंद्र यादव, शाह आलम, राजेश मौर्य, डॉ0 नरेन्द्र, शफी अहमद, निधान सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, महफूज खान, धर्मेन्द्र यादव, गंगा सागर यादव, मुकेश यादव, अरविन्द पटेल, राजन दीक्षित, आर एनसिंह, डॉ0 शरद, मदन गोपाल वर्मा, वंदना राकेश शुक्ला, मो0 सफीर, संगीता राज, रीता प्रजापति, दलजीत निषाद, केतकी यादव, दयालु गुप्ता, सगीर अहमद, अनीश अहमद, आवेश खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *