स्व. हरगोविंद वर्मा संपूर्ण जीवन भर किसानों के हितों के लिए संघर्ष किया रू मो. जासमीर अंसारी


लहरपुर (सीतापुर)।किसान नेता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजवादियों द्वारा उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक अनिल वर्मा के तहसील मार्ग स्थित समाजवादी कार्यालय पर उपस्थित जन समुदाय ने स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व विधायक जासमीर अंसारी ने उन्हें किसानों का नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने संपूर्ण जीवन भर किसानों के हितों के लिए संघर्ष किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव उपाध्यक्ष, कौशलेन्द्र सिंह ने भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक अनिल वर्मा ने अपने पिता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा को नमन करते हुए कहा किए बाबूजी का कहना था की किसान की एक आंख दिल्ली की गद्दी और एक आंख खेत की मेड़ पर होना चाहिए। आज वर्तमान देश प्रदेश की भाजपा सरकार से सबसे अधिक परेशान किसान हैए ना तो उसे अपनी उपज का सही मूल्य मिल रहा है और ना ही फसलों की आवारा पशुओं से रक्षा कर पा रहा हैए आज यह स्थिति हो गई है किए चारों तरफ  कटीले तार लगाने के बाद भी किसान अपनी फसल बचा नहीं पा रहा हैए वह घर में सोने के बजाय खेतों पर सो रहा है। किसानों की धान की फसल सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर न बिक कर 800 से 1000 कुंटल तक मजबूर होकर बेचना पड़ा क्योंकि किसी भी किसान का धान सरकारी धान क्रय केंद्र पर खरीदा ही नहीं गया। अनिल वर्मा ने गन्ना किसानों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा किए समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित गन्ने का मूल्य आज भी नहीं बढ़ाया गया है उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित की बात तो कहती है परंतु बनाए गए तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेना चाहतीए वह किसानों को भी बर्बाद कर देने पर तुली है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष समीम कौशर, सलाउद्दीन गौरी, आसिफ  रफ ी, मनोज गुप्ता, किसान नेता अजीत वर्मा, इरफान खान, सलीम अंसारी, जाबिर खान, इकरामुल्लाह सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने किसान नेता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *