अमन और शांति से गोरखपुर में मनाया जा रहा है ईद का त्योहार

Publised by: Himanshi saini

गोरखपुर: नार्मल रोड के पास स्थित हजरत मुबारक खां शहीद की दरगाह पर ईद के मौके पर मुस्लिम भाई नमाज अदा करने के लिए जुटे हैं. एक माह के रमजान के पाक महीने के बाद आज ईद की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर पढ़ी जा रही है. हजरत मुबारक खां शहीद की ईदगाह पर सुबह 8 बजे से नमाज पढ़ी गई. इस दौरान मुस्लिम भाईयों के साथ बच्‍चों ने भी अल्‍लाह का शुक्र अदा किया और अमन और शांति की दुआ मांगी.

ईदगाह के बाहर भी अदा की लोगों ने नमाज

ईदगाह पर नमाजियों की भीड़ साफ नजर आई. पूरा ईदगाह नमाजियों से भरा रहा. ईदगाह के अंदर से लेकर ईदगाह के बाहर भी लोगों ने नमाज अदा की. नमाज के बाद मुस्लिम भाईयों के साथ छोटे बच्‍चों ने भी एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. नमाज अदा करने के बाद सभी अपने घर जाकर सेवईयां खिलाकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे. ईदगाह के सामने नमाज के बाद बच्‍चे खिलौने खरीदते भी नजर आए. नमाज के बाद ईद की खुशियां बच्‍चों के चेहरे पर साफ झलकती नजर आई.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *