गंगा में आए दिन स्नान के दौरान डूबने से हो रही मौतों को लेकर अब पुलिस प्रशासन अलर्ट

Publised by: Himanshi saini

गंगा में आए दिन स्नान के दौरान डूबने से हो रही मौतों को लेकर अब पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गई हैं। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से कोतवाली, चौक व भेलूपर थाने क्षेत्र में पड़ने वाले खतरनाक घाटों पर सोमवार को चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। ताकि लोग सावधान होकर सतर्कता बरते। तीर्थ- पूजन स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सचेत करते हुए ऐसा कदम उठाया गया है।

कम हो रही है गंगा स्नान के दौरान डूबने की घटनाएं

वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान डूबने की घटनाएं कम नहीं हो रही। पिछले क़ई दिनों से तुलसी घाट समेत अन्य घाटों पर हुवे हादसों को देखते हुए डीसीपी काशीजोन आरएस गौतम के निर्देशन में एसीपी भेलूपुर, दशाश्वमेध और कोतवाली के नेतृत्व में पुलिसबल द्वारा पार्षद बंगाली टोला के सहयोग से घाटों पर चेतावनी पटल लगवाया जा रहा है, जिससे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं- पर्यटकों के साथ गंगा नदी में कोई अप्रिय घटना घटित न हो। छोटे बच्चे भी आये दिन इस तरह की घटना के शिकार हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जल पुलिस को भी लगातार घाटों के किनारे पेट्रोलिंग करने व पीए सिस्टम के माध्यम से घाट किनारे नहाने व गहने पानी में न जाने के संबंध में घोषणा करने के निर्देश दिये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *