बहराइच कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव तथा सूचनाओं के आदान प्रदान के उद्देश्य से मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच के कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती अनीता सिंह ने निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों से कन्ट्रोल रूम द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी जी.पी. त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।